
ओवेरियन सिस्ट पिंपल्स की तरह होते हैं। इनका होना बेहद आम है। लेकिन महिलाओं की इसके बारे में तब तक पता नहीं चलता, जब तक कि वे किसी तरह का टेस्ट ना करा लें। हमारी ओवरी में फॉलीकल्स होते हैं, सामान्य शब्दों में कहें तो ये बड़े बैग होते हैं, जिसमें एग होते हैं। जब फॉलीकल एग बाहर करते हैं तो कई बार सिकुड़ने और खत्म होने के बजाय इनमें लिक्विड रह जाता है और ये सिस्ट बन जाते हैं। इस तरह के सिस्ट फॉलीक्यूलर ओवेरियन सिस्ट कहलाते हैं। इस तरह का सिस्ट मेरी ओवरी में भी था।
इन लक्षणों से होती है पहचान
मेरा प्रॉपर मेडिकल एक्जामिनेशन हुआ, जिसमें अल्ट्रासाउंड के बाद एमआरआई किया गया। मैं उन लक्षणों को महसूस कर सकती थी, जो इस हेल्थ प्रॉब्लम में फील होते हैं, जैसे कि एबडॉमिनल ब्लोटिंग, वजन बढ़ना, ब्रेस्ट में दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना, सांस फूलना, तेज पेल्विक पेन होना।
क्यों सिस्ट होना है तकलीफदेह
सिस्ट को आप किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं दे सकते। एक छोटा सा सिस्ट भी आपकी हेल्थ कंडिशन खराब कर सकता है। ओवेरियन टॉर्शन ऐसी ही एक स्थिति है, जब एक बड़ा सिस्ट ओवरी को ट्विस्ट कर देता है और उस तक पहुंचने वाली ब्लड सप्लाई को रोक देता है। ऐसे में सिस्ट को हटाना हर हाल में जरूरी होता है।
दवाएं : जिन महिलाओं को बार-बार सिस्ट हो जाने की समस्या होती है, उनके लिए गर्भनिरोधक दवाएं असरदार रहती हैं। वजह यह है कि अगर ओव्युलेशन (गर्भधारण ) की प्रक्रिया बंद हो जाती है तो नया सिस्ट बनना भी बंद हो जाता है। लेकिन मेरे लिए यह विकल्प सही नहीं था। मेरा सिस्ट पहले से ही बन चुका था और ओव्युलेशन वैसे भी नहीं हो रहा था।
लेप्रोस्कोपी : ये कुछ ऐसा ही है जैसे कि कोई पिंपल फोड़ दिया जाए। इसमें नाभि के पास के हिस्से में एक छोटा सा छेद किया जाता है, एक लेप्रोस्कोप भीतर जाता है और सिस्ट को फोड़ देता है। यह एक छोटी सी सर्जरी होती है और यह विकल्प अपनाना कई महिलाओं को बेहतर लगता है।
लेपारोटॉमी : अगर सिस्ट बड़ा है तो उस स्थिति में डॉक्टर सर्जरी का ही सुझाव देते हैं। इसमें पेट पर चीरा लगाया जाता है और सिस्ट को बाहर कर दिया जाता है।
मिल गई Cystiyano Ayurvedic Course
कोई भी महिला ऑपरेशन को लेकर बहुत कंफर्टेबल नहीं हो सकती। मैं मन ही मन डर रही थीं। इसके बाद डॉक्टर ने मुझे कुछ और टेस्ट कराने के लिए कहा। मुझे सभी टेस्ट्स की रिपोर्ट लेकर 15 दिनों के भीतर डॉक्टर को दिखाना था। इस बीच मैं चाहती थी कि सिस्ट खत्म हो जाए और पीरियड्स फिर से शुरू हो जाएं। 15 दिन बाद डॉक्टर के पास फिर से जाने से पहले मैंने एक ऐसा जादुई नुस्खा पाया, Cystiyano Ayurvedic Course जिससे मैं पूरी तरह से ठीक हो गई। मैं इस फॉर्मूले से इतनी इंप्रेस हुई कि मैं दुनिया को इसके बारे में बताना चाहती हूं। जो भी महिलाएं इसी तरह के स्ट्रेस में जी रही हैं, जिसमें लंबे वक्त तक मैं रही, उन्हें ये Cystiyano Ayurvedic Course जरूर ट्राई करनी चाहिए। सबसे अच्छी बात ये है कि इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और यह 100 फीसदी असरदार है।
मैजिक Cystiyano Ayurvedic Course ऐसा हुआ असर
Cystiyano Ayurvedic Course एक हफ़्ते इस्तेमाल करने से ही चमत्कार हो गया। मुझे फिर से पीरियड्स शुरू हो गए। इस दौरान ब्लड फ्लो पूरी तरह से सामान्य था और यह पीरियड्स साइकिल 4 दिनों तक चली। डॉक्टर को दिखाने के लगभग एक महीने बाद मैंने फिर से अल्ट्रासाउंड कराया और मुझे पता चला कि सिस्ट खत्म हो गया है। मुझे विश्वास है कि यह उस असरदार Cystiyano Ayurvedic Course की वजह से हुआ।
Weight | 0.3 kg |
---|